पत्नी ने करवा चौथ पर पति से कहा, "छोटा मोटा ही सही पर गोल्ड का कुछ दिला दो?"
पति: ये ले छोटी गोल्ड फ्लेक। |
सभी पतियों के लिए हिदायत;
करवा चौथ के दिन ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपकी पत्नी को बुरा लगे; क्योंकि; यह बात हमेशा याद रखें कि भूखी शेरनी हमेशा ही तृप्त शेरनी से ज़्यादा खतरनाक होती है! पीड़ित पति संघ द्वारा पति-हित में जारी। |
धन्य हैं वो देवी जिसने पति सुख के लिए व्रत बनाया;
धन्य हैं वो मनुष्य जिसने देवी के रूप में पत्नी को पाया; करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! |
Hindi SMS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment